Wednesday, June 18, 2014



********************************************************************************

कौन  सी  राशि  आपकी  राशि  के अनुकूल  रहेगी 
*****************************************************
नाम के अक्षर -अकारक राशि -नाम अक्षर :
***********************************************
1. मेष - सिंह, मीन म,टी,मी,म,दे,दू,दो तुला,कुम्भ रे,रो,ता,ती,सा,सी
2. वृषभ - मकर, कुम्भ खा,खी,गा,गी कर्क,धनु हे,हो,डा,ये,यो,भा
3. मिथुन- वृषभ, तुला ओ,वा,वी वू,रे रो, मेष,वृश्चिक चू,चे,ल,ना,नी
4. कर्क - मेष, मीन चू,चे,ल,दे दो मिथुन,तुला कु,प,ड,रा,रे
5. सिंह - मेष, वृश्चिक चू,चे,ल,ना,नी मिथुन,वृषभ कु,प,ड,वा,वी
6. कन्या - मकर, कुम्भ खी,खु,ग,गी.सा मेष,धनु चू,चे,ल,ये, यो
7. तुला- मकर, वृषभ खी,खू,ओ,वा,वी कर्क,सिंह,मीन ह,ड,म,दे दो,चा
8. वृश्चिक - कर्क, धनु, सिंह हू,हे,ड,खा,म,मी तुला,मिथुन रा,रे,कु,प,ड
9. धनु - मेष, सिंह चू,चे,ल,मा,मी मिथुन,कन्या कु,प,ड,प,पा
10. मकर - वृषभ, तुला आ,वी,वू,रा,रे कर्क,मीन हे हो ड, दे दो
11. कुम्भ - वृषभ, वृश्चिक आ,वी,वू,ना,नी कर्क,धनु हे हो ड,ये,यो
12. मीन - मेष, कर्क चू,चे,चो,हे,हो मिथुन,सिंह कु,प,ड,मा,मी
जानिए ग्रहों के मित्र और शत्रु :
********************
ज्योतिष शास्त्र में प्रत्येक ग्रह का अधिमित्र, मित्र, सम और शत्रु ग्रह निर्धारित है.
जानिए कुंडली में आप के ऊपर शुभ अथवा अशुभ ग्रहों कि दशा है।
सूर्य : अधिमित्र : चंद्रमा , मित्र : बुध , सम : गुरु, अधिशत्रु : शुक्र और शनि।
चंद्रमा : अधिमित्र : बुध, शुक्र, मित्र : गुरु, शनि, सम : सूर्य, अधिशत्रु : मंगल।
मंगल : मित्र : शनि, सम : सूर्य, चंद्रमा, गुरु, शुक्र अधिशत्रु : बुध।
बुध : अधिमित्र : सूर्य, मित्र: गुरु, सम: चंद्र शुक्र, मंगल अधिशत्रु : शनि।
गुरु : अधिमित्र : मंगल चंद्र , सम: शनि मित्र , सूर्य , अधिशत्रु :शुक्र बुध।
शुक्र : मित्र : गुरु ,सूर्य चंद्र, सम: बुध शनि अधिशत्रु : मंगल।
शनि : मित्र : गुरु, चंद्र मंगल बुध सम: शुक्र , अधिशत्रु :सूर्य ।
राहू : मित्र : गुरु सूर्य चंद्र ,बुध , सम: शनि , अधिशत्रु मंगल।
जानिए ग्रहों की उच्च और नीच की स्थिति :
***************************
प्रत्येक ग्रह किसी एक राशि में निश्चित अंशमान तक उच्च का और उसी अंशमान तक किसी दूसरी राशि में नीच का होता है.
किसी जातक की कुंडली में ग्रहों के उच्च या नीच का होने पर सकारात्मक या नकारत्मक प्रभाव पडता है :
1.सूर्य: सिंह राशि का स्वामी है मेष राशि में उच्च का माना जाता है.तुला राशि में नीच का होता है।
2. मंगल: मेष तथा वृश्चिक राशियों का स्वामी है.मकर राशि में उच्च का तथा कर्क राशि में नीच का माना जाता है।
3.चंद्रमा: यह कर्क राशि का स्वामी है वृष राशि में शुभ और वृश्चिक राशि में अशुभ का होता है।
4. बुध: कन्या और मिथुन राशि का स्वामी है, बुध कन्या राशि में उच्च का और मीन राशि में नीच का होता है
5.गुरू: धनु और मीन राशि का स्वामी है ।यह कर्क राशि में उच्च का और मकर राशि में नीच का होता है।
6.शुक्र: वृष और तुला राशि का स्वामी है .मीन राशि में उच्च का और कन्या राशि में नीच का होता है।
7. शनि: कुंभ और मकर में स्वग्रही होता है.तुला में उच्च का और मेष में नीच का होता है।
8. राहू: धनु और वृश्चिक राशि में नीच का होता है, मिथुन राशि में उच्च का।
9. केतु: धनु और वृश्चिक राशि में उच्च का होता है, मिथुन राशि में नीच का।

No comments:

Post a Comment