Wednesday, May 29, 2013


असली रत्न इतने महंगे होते है कि कभी-कभी साधारण इंसान के बस की बाहर की बात हो जाती है। तो उन रत्नों के बदले वृक्ष की जड़ भी काम आती है अलगअलग ग्रह के लिए अलग-अलग वृक्ष की जड़ होती है उनके नाम इस प्रकार है---
*********************************************************************************
ग्रह-----------------रत्न-----------------------जड़
सूर्य-------------माणिक्य ---------------बेल की जड़ (बिल्व मूल)
चन्द्र-------मोती या मून स्टोन---------खिरनी (खिरिका मूल)
मंगल-----लाल मूंगा(red coral)-------अनंत मूल
बुध-------------पन्ना---------------------विधारा(वृद्धाधारक मूल)
बृहस्पति------पोखराज़ -----------------वामन-हाटी(हल्दी की जड़)
शुक्र-------------हीरा----------------------रामवासकी मूल
शनि------------नीलम--------------------बिच्छू की जड़(स्वेट बेडाल)
राहु-------------गोमेद---------------------स्वेत-चन्दन
केतु------------कैट्स आई ---------------अश्व गंध या असगंध



कुछ और जड़े भी है जो ज्यादा शक्तिशाली है। जैसे---

******************************
१---शुक्र के लिए ''स्वेत-लज्जावती''
२---नवग्रह के लिए ''महासमुद्रम''
३---राहु के लिए बन-चंडाल
४---शत्रु बाधा के लिए इछार मूल
५---शुगर के लिए भी जड़ होती hai ''गोलोंच'' नाम कि…

No comments:

Post a Comment