Friday, June 7, 2013



शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए ये करें उपाय
********************************

- शनि अमावस्या के दिन या रात्रि में शनि चालीसा का पाठ, शनि मंत्रों का जाप एवं हनुमान चालीसा का पाठ करें।

- इस दिन पीपल के पेड़ पर सात प्रकार का अनाज चढ़ाएं और सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

- तिल से बने पकवान, उड़द से बने पकवान गरीबों को दान करें।

- उड़द दाल की खिचड़ी दरिद्रनारायण को दान करें।

- अमावस्या की रात्रि में 8 बादाम और 8 काजल की डिब्बी काले वस्त्र में बांधकर संदूक में रखें।

- शनि यंत्र, शनि लॉकेट, काले घोड़े की नाल का छल्ला धारण करें।

- इस दिन नीलम या कटैला रत्न धारण करें। जो फल प्रदान करता है।

- काले रंग का श्वान इस दिन से पालें और उसकी सेवा करें।

No comments:

Post a Comment